Parliament special session: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, संसद विशेष सत्र का एजेंडा सहित 9 मुद्दे पर पूछे सवाल

Parliament special session: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 पार्टियों की ओर से पीएम मोदी को एक चिट्ठी भेजा है. गौरतलब है कि, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले हफ्ते 18-22 सितंबर तक संसद के पांच दिन के विशेष सत्र के बारे में जानकारी दी थी. हालांकि इस विशेष सत्र […]

Date Updated
फॉलो करें:

Parliament special session: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 पार्टियों की ओर से पीएम मोदी को एक चिट्ठी भेजा है. गौरतलब है कि, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले हफ्ते 18-22 सितंबर तक संसद के पांच दिन के विशेष सत्र के बारे में जानकारी दी थी. हालांकि इस विशेष सत्र का एजेंडा क्या है इसकी कोई जानकारी नहीं दी थी. वहीं विपक्षी लगातार मांग रहे ह कि सरकार इस विशेष सत्र के एजेंडा के बारे बताए. इसी को लेकर सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखी हैं.

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी पत्र-

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद विशेष सत्र को लेकर चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि, विपक्षी को विशेष, सत्र के एजेंडा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आम तोर पर विशेष सत्र से पहले बातचीत होती और सहमति बनाई जाती है. इसका एजेंडा भी पहले से तय किया जाता है.  उन्होंने आगे लिखा है कि, पहली बार ऐसी बैठक बुलाई जा रही है जिसका एजेंडा ही तय नहीं है और न ही सहमति बनाने की कोशिश की गई है. इसके अलावा सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में 9 मुद्दे को भी उठाए हैं.

सोनिया गांधी ने उठाए 9 मुद्दे-

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में 9 मुद्दे भी उठाए हैं. उन्होंने बताया कि विपक्ष महंगाई, MSME, बेरोजगारी, किसानों की मांग, अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग, जातीय जनगणना समेत 9 मुद्दों पर करने की मांग की हैं जो इस प्रकार है.

पहला मुद्दा- महंगाई, दूसरा मुद्दा-  MSP किसान, तिसरा मुद्दा- अडाणी मामले में JPC का गठन, चौथा मुद्दा- मणिपुर हिंसा, पांचवा मुद्दा- हरियाणा नूंह हिंसा, छठा मुद्दा- भारत चीन बॉर्डर विवाद, सातवा मुद्दा- जातीय जनगणना और आठवां मुद्दा- केंद्र और राज्यों की बीच टकराव, नौवा मुद्दा- प्राकृतिक आपदा से होने वाला नुकसान है.