जलगांव के पास ट्रेन की चपेट में आए पटरी पर उतर गए यात्री, कम से कम छह की मौत

मुंबई:  उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक ट्रेन से पटरी पर उतर गए कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये और इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

मुंबई:  उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक ट्रेन से पटरी पर उतर गए कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये और इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यह दुर्घटना पचोरा के निकट परधाडे स्टेशन के पास हुई जहां शाम करीब पांच बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई.

यह दुर्घटना पचोरा के निकट परधाडे स्टेशन के पास हुई जहां शाम करीब पांच बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई.

पचोरा स्टेशन मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूर है.

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

जिले के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना में छह से आठ लोगों की मौत हो गई.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सिल’ या ‘ब्रेक बाइंडिंग’ की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए. उन्होंने चेन खींच दी और कुछ पटरियों पर कूद गए. उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी.’’

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और जलगांव के प्रभारी मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा, ‘‘वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं जिसके बाद और अधिक जानकारी उपलब्ध होगी.’’

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :