Tuesday, September 26, 2023
Homeराष्ट्रीयPassive Smoking: कैंसर का शिकार, क्या आप सिगरेट पीने वालों के साथ...

Passive Smoking: कैंसर का शिकार, क्या आप सिगरेट पीने वालों के साथ रहकर भी हो सकते हैं?

सिगरेट पीने वालों के साथ रहने मात्र से आप भी इससे ग्रसित हो सकते हैं. आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Passive Smoking: तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया जाता है. सिगरेट के हर डिब्बे पर लिखा होता है, तंबाकू जान लेवा है. इसके बाद भी पीने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आती है. अभी तक आप ये जानते होंगे सिगरेट पीने वालों को कैंसर होता है. वहीं शायद आप नहीं जानते होंगे कि सिगरेट पीने वालों के साथ रहने मात्र से आप भी इससे ग्रसित हो सकते हैं. आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

कितने हुए इसके शिकार

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) के मुताबिक हर वर्ष तंबाकू के सेवन से 80 लाख व्यक्तियों की मौत कैंसर से हुई है. जिसमें कुछ लोग ऐसे है जिनकी मौत केवल सिगरेट पीने वालों के साथ रहकर हुई है. रिपोर्ट के आधार पर 13.5 लाख लोग तंबाकू के उपयोग से अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. ये बात आपको समझने की जरूरत है कि आपके आस-पास भी यदि कोई व्यक्ति सिगरेट का सेवन कर रहा है तो वह आपको भी कैंसर जैसी बीमारी के नजदीक पहुंचने में मदद कर रहा है.

तंबाकू से दूरी की जरूरत

WHO ( विश्व स्वास्थ्य संगठन ) के मुताबिक लोग अब तंबाकू से हो रहे बीमारी से अलग हो रहे हैं. वहीं सिगरेट समय गुजारने का जरिया भी बन रहा है. लेकिन अब तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या में कमी पाया गया है. साल 2000 में 32 फीसदी व्यक्ति इसका सेवन करते थे. लेकिन अब 20 फीसदी लोग करते हैं. तंबाकू के सेवन में काफी हद तक सुधार आया है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS