Saturday, September 30, 2023
Homeराष्ट्रीयPetrol Diesel: शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, अमृतसर में पेट्रोल...

Petrol Diesel: शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, अमृतसर में पेट्रोल 39 पैसे से 98.62 रुपये तक

सितंबर महीने की शुरूआत होते ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है. आप भी अपने शहरों के दाम जान लें.

Petrol Diesel: आज से सितंबर महीने की शुरुआत होते ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर सुबह 6 बजे ही लिस्ट जारी कर दिया हैं. आज राष्ट्र के कई शहरों में फ्यूल के दाम में बदलाव किया गया है. कई जगहों पर दाम में बढ़ोत्तरी हुई हैं तो कई जगहों पर कीमतों में कमी भी आई हैं. महानगरों की बात की जाए तो कोलकाता,मुंबई, नई दिल्ली में दाम सही है, वहीं चेन्नई में कीमत में बदलाव देखने को मिल रहा है.

दामों की लिस्ट

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये व डीजल 89.62 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 102.74 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये व डीजल 92.76 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये व डीजल 94.27 रुपये मिल रहा है.

क्रूड ऑयल के रेट

आज अगर कच्चे तेल की कीमत पर चर्चा करें तो इसमें बढ़ोत्तरी की गई है. Brent Crude Oil (ब्रेंट क्रूड ऑयल) के दामों में शुक्रवार यानि आज .16 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं ये 86.86 डॉलर प्रति बैरल है. जबकि WTI Crude Oil (डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल) की कीमत में 0.10 फीसदी का इजाफा हुआ है. ये 83.71 डॉलर प्रति बैरल पर है.

शहरों के नए कीमत

सरकारी तेल कंपनियां ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए पेट्रोल व डीजल के दामों को जानने के लिए एसएमएस की सुविधा प्रदान करते हैं. जबकि HPCL के सारे ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज सकते हैं. BPCL (बीपीसीएल) के खरीददार नई कीमतों को जानने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. इंडियन ऑयल के खरीददार अपने सिटी का नया दाम जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. जिसके कुछ समय बाद आपको ताजा रेट का मैसज प्राप्त होगा.

किन शहरों दाम क्या हैं

अहमदाबाद- पेट्रोल 70 पैसे बढ़कर 97.12 रुपये, डीजल 70 पैसे से 92.87 रुपये मिल रहा है.

आगरा- डीजल 8 पैसे से 89.45 रुपये, पेट्रोल 8 पैसे से 96.28 रुपये मिल रहा है.

अमृतसर- डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 88.93 रुपये, पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर 98.62 रुपये मिल रहा है.

नोएडा- डीजल 14 पैसे बढ़कर 90.08 रुपये, पेट्रोल 15 पैसे से 96.92 रुपये मिल रहा है.

गया- पेट्रोल 67 पैसे से सस्ता होकर 107.94 रुपये, डीजल 62 पैसे सस्ता होकर 94.69 रुपये मिल रहा है.

गुरुग्राम- डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये, पेट्रोल 31 पैसे सस्ता होकर 96.79 रुपये मिल रहा है.

जयपुर- डीजल 36 पैसे से 93.72 रुपये, पेट्रोल 40 पैसे महंगा होकर 108.48 रुपये मिल रहा है.

लखनऊ- डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 89.67 रुपये, पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 96.48 रुपये मिल रहा है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS