Monday, September 25, 2023
Homeराष्ट्रीयDelhi News: टमाटर की माला पर राज्यसभा में बवाल, सांसद सुशील गुप्ता...

Delhi News: टमाटर की माला पर राज्यसभा में बवाल, सांसद सुशील गुप्ता ने ये क्या कर दिया?

सांसद सुशील गुप्ता आज राज्यसभा में टमाटर की माला पहनकर पहुंच गए. जिसके बाद हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही को रोक दिया गया.

Delhi News: आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता आज राज्यसभा में टमाटर की माला पहनकर पहुंच गए. उनके किए गए इस कार्य का कई सदस्यों ने विरोध किया. उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जब जेडीयू के सांसद अनिल प्रसाद हेगड़े को अपनी बात रखने का मौका मिला तो, उनके पास बैठे सांसद गुप्ता ने टमाटर की माला को ऊपर उठा दिया. सांसद काला चश्मा पहनकर बार-बार टमाटर की माला को दिखा रहे थे.

सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद

वहीं उस कतार में सांसद राघव चड्ढा भी बैठे थे. टमाटर की माला पर हंगामा बढ़ गया तो, राज्यसभा के सभापति अपने सीट से खड़े होकर नाराजगी दिखाने लगे. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए रोक दिया गया.

टमाटर के रेट को लेकर सरकार को घेरा

आपको बता दें कि बीते कई दिनों से टमाटर के दामों में काफी हद तक बढ़ोत्तरी देखी गई है. इसको लेकर हमेशा विपक्षियों द्वारा सरकार को घेरा जाता है. वहीं टमाटर के रेट अभी भी मार्केट में 200 रुपये तक है.

टमाटर की माला में फोटोग्राफी

सदन के बाहर कार्यवाही शुरू होने से पहले सांसद सुशील गुप्ता को परिसर में टमाटर की माला पहनकर फोटोग्राफी करवाते देखा गया था. इतना ही नहीं टमाटर के साथ माले में अदरक को भी गूंथा गया था. वहीं अदरक का रेट भी आसमान छू रहा है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS