PM मोदी आज भागलपुर से करेंगे PMKNY की 19 वीं किस्त जारी, चुनावी साल में बिहार को मिल सकता है तोहफा!

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के किसानों के लिए बिहार के भागलपुर से पीएम किसान योजना का 19 वीं किस्त जारी करने वाले हैं. साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भागलपुर में प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक रैली आयोजित की गई है. चुनावी नजरिए से यह रैली काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Kisan Nidhi Yojana: देश के किसानों के लिए आज खुशी का दिन है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उन्हें तोहफा देने वाले हैं. पीएम मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसके अलावा वे वहां के एयरपोर्ट ग्राउंड में एक विशाल सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं. 

बिहार में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इस कार्यक्रम में करीब 5 लाख किसानों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, जिसके मद्देनजर पीएम मोदी का यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

पीएम किसान योजना भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही एक खास योजना है. जिसके माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के माध्यम से पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता राशि तीन बराबर किस्तों में दिए जाते हैं. यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में जाते हैं, जिसकी मदद से वह खेती से जुड़ी समानों को खरीद सकते हैं. 

पूरे करने होंगे ये शर्त

इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को सरकार के कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है. जैसे की लाभार्थी का भारतीय नागरिक होना जरूरी है. इसके अलावा किसान के पास खेती के लिए ज़मीन होनी चाहिए, लाभ पाने वाले किसान आयकर दाता नहीं होने चाहिए इसके अलावा ऐसे सरकारी कर्मचारी जो 10,000 रुपये या उससे अधिक का पेंशन पाते हैं वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. 

बिहार का चुनावी साल 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की यह रैली बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस कार्यक्रम में किसानों के लिए और कई नई योजनाओं का ऐलान किया जा सकता है. हालांकि इससे पहले भी बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहारवासीयों को खास तोहफा दिया था. जिसके तहत बिहार में मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा की गई थी. जिसमें किसानों को मखाना उत्पादन के बारे में खास ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा मिथिला के लोगों के लिए कोशी नहर और पटना एयरपोर्ट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है. यह साल बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. 

Tags :