PM meeting: पीएम मोदी की मालदीव के नए राष्ट्रपति से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

PM meeting: दोनों नेताओं ने अपनी साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर भी चर्चा की. इस संबंध में, वे एक कोर समूह गठित करने पर सहमत हुए.’’

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • मिली सूचना अनुसार गठबंधन पीपीएम-पीएनसी ने मालदीव में भारतीय सेना की उपस्थिति के ख‍िलाफ 'इंडिया आउट' का नारा भी दिया था.

PM meeting: पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिन यानि 1 दिसंबर को मालदीव के नए राष्‍ट्रपत‍ि मोहम्मद मुइज्जू से अहम बैठक की. वहीं इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मुइज्जू को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी. जबकि मोहम्मद मुइज्जू भारत विरोधी बातें बोलते रहते हैं. इसलिए ये बैठक बहुत अहम और विशेष मानी जा रही है. वहीं मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव में व‍िदेशी सेना की उपस्‍थ‍ित‍ि को बड़ी बात कही थी. दरअसल उनका कहना था कि, 77 भारतीय सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने का भारत से गुजारिश की थी.

पीएम का बयान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि, राष्ट्रपति मुइज्जू और हमारे बीच आज एक सार्थक बैठक हुई है. उन्होंने आगे कहा, ''हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-मालदीव मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. हम अपने लोगों के लाभ के लिए सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं.''

व‍िदेश प्रवक्ता का बयान 

व‍िदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अर‍िंदम बागची ने बयान दिया कि, दोनों नेताओं ने दोनों देशों के नागरिकों के मध्य एक जुड़ाव, विकास के कार्य, सहयोग, आर्थिक संबंध, जलवायु परिवर्तन, खेल समेत दोनों देशों के व्यापक संबंधों की समीक्षा की है. आगे कहा ‘‘दोनों नेताओं ने अपनी साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर भी चर्चा की. इस संबंध में, वे एक कोर समूह गठित करने पर सहमत हुए.’’

चीन के रिश्तें पर चर्चा 

हालांकि बीते 25 नवंबर को मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव में राष्ट्रपति के चुनाव में जीत दर्ज की थी. वहीं वह प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) गठबंधन के नेता भी हैं. साथ ही  इस गठबंधन को चीन के साथ नजदीकी रिश्तों के लिए भी जाना जाता है. बता दें कि मुइज्जू मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के सहयोगी हैं. साथ ही यामीन ने 2013- 2018 तक राष्ट्रपति पद पर रहते हुए चीन संग विशेष संबंध बनाए हैं.  

भारतीय सैनिकों पर नहीं हुई चर्चा 

मिली सूचना अनुसार गठबंधन पीपीएम-पीएनसी ने मालदीव में भारतीय सेना की उपस्थिति के ख‍िलाफ 'इंडिया आउट' का नारा भी दिया था. साथ ही इसे लेकर कई विरोध प्रदर्शन भी किए गए थे. मगर इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है क‍ि, मालदीव में भारतीय सैनिक कितने हैं.