PM Modi Chhattisgarh Visit: मुंगेली में पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को किया सबोधित, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

PM Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में से एक चरण का मतदान 7 नवंबर को सम्पन्न हो चुका है. अब दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • मुंगेली में पीएम ने चुनावी जनसभा को किया सबोधित
  • कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

PM Modi Chhattisgarh Visit: देश में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में 2 चरणों  में से एक चरण का मतदान 7 नवंबर को सम्पन्न हो चुका है.  अब दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. हर पार्टी राज्य में अपनी सरकार बनने को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी आज यानि 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मुंगेली में एक जनसभा को संबोधित किया. 

जनसभा में क्या बोले पीएम मोदी 

 

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'छत्तीसगढ़' में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है. पहला चरण कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण कांग्रेस अस्त, पहले चरण के चुनाव की वोटिंग का बाद ये साफ हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है. 

पीएम मोदी ने कांग्रेस जमकर साधा निशाना 

छत्तीसगढ़ में पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं, उन सभी में भी बहुत गुस्सा है. उनको लगता है कि एक बहुत बड़ा धोखा हुआ है. जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनी तब मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल का समझौता हुआ था, परन्तु पहले 2.5 साल में ही मुख्यमंत्री ने इतना भ्रष्टाचार किया कि पैसों का अंबार जमा कर लिया और जब 2.5 साल पूरा होने को आए तो दिल्ली वालों के लिए तिजोरी खोल दी, सबको खरीद लिया.'