National Voters' Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देशभर के युवाओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने नए युवा वोटर्स के साथ संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि आपका एक वोट देश की दिशा तय करेगा. कार्यक्रम में पहली बार मतदान करने वाले 18 से 25 वर्ष के वोटर जोड़े गए. पहली बार वोट देने वाले वोटरों की संख्या करीब एक करोड़ है.
कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी बातें
कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'आपका एक वोट और देश की विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं. आपका एक वोट, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा. आपका एक वोट, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा. आपका एक वोट, भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा. आपका एक वोट, डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा. आपका एक वोट, भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा. आपका एक वोट, भारत में पहला पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट बनाएगा.आपका एक वोट, दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा.'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi to address first-time voters across the country on National Voters' Day pic.twitter.com/TIiyjiyHSp
— ANI (@ANI) January 25, 2024
'जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'स्थिर सरकार होती है तो देश बड़े फैसले लेता है, दशकों से लटकी हुई समस्याओं को सुलझाकर आगे बढ़ता है. हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर दशकों का इंतजार खत्म किया. हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन लागू कर देश के पूर्व फौजियों का चार दशक का इंतजार समाप्त किया.'
'नारी शक्ति वंदन अधिनियम'
सरकार द्वारा किए गए कामों को निनवातें हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है जिसने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर देश की महिलाओं का वर्षों पुराना इंतजार खत्म किया'. पीएम ने कहा, 'ये हमारी सरकार है जिसने तीन तलाक कानून बनाकर मुस्लिम बहन-बेटियों में इंसाफ की उम्मीद बढ़ाई. ये हमारी सरकार है जिसने तीन दशकों के इंतजार के बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की. ये हमारी सरकार है जिसने एससी, एसटी, ओबीसी का हित सुरक्षित रखते हुए भी गरीब युवाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया. ये हमारी सरकार है जिसको अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी होने का अवसर मिला.'
बीजेपी का थीम सॉन्ग भी हुआ लॉन्च
कार्यक्रम के दौरान इस खास अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया. इस थीम सॉन्ग में कहा गया है कि, सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं.
मतदाता दिवस क्यों मनाते है
बता दें कि भारत में हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है. इस दिन निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. जिसका उद्देश्य चुनाव व्यवस्था के बारे में नागरिकों को जागरूक करना और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है.