PM Modi: अमेरिकी गायक ने राष्ट्रगान गाने के बाद पीएम मोदी के छुए पैर

PM Modi: इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका से प्रधानमंत्री मोदी की ऐसी तस्वीरें लगातार सामने आ रही है जिनको देखकर किसी भी भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाए। एक बार फिर से ताजा उदाहरण अमेरिका से देखने को मिला। अमेरिकी गायिका मैरी मिलिबेन ने भारत का राष्ट्रगान […]

Date Updated
फॉलो करें:

PM Modi: इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका से प्रधानमंत्री मोदी की ऐसी तस्वीरें लगातार सामने आ रही है जिनको देखकर किसी भी भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाए। एक बार फिर से ताजा उदाहरण अमेरिका से देखने को मिला। अमेरिकी गायिका मैरी मिलिबेन ने भारत का राष्ट्रगान गाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए। एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है।

अमेरिका में पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने के लिए शिरकत की थी। जहां पर अमेरिकी गायिका मैरी मिलिबेन ने पहले जन-गण-मन गया और उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए। कार्यक्रम में बोलते हुए मैरी ने कहा कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना उनके लिए बेहद ही गर्व का क्षण है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब ने जो अमेरिका में एक भारत – श्रेष्ठ भारत की तस्वीर बनाई है इसके लिए आपको बधाई देता हूं। मुझे अमेरिका में जितना सम्मान मिल रहा है इसका श्रेय अमेरिका में आपकी मेहनत और अमेरिका के विकास के लिए किए जा रहे आपके प्रयासों को जाता है। अमेरिका में रहने वाले मां भारती की हर संतान का अभिनंदन करता हूं।