Mumbai News: प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी भरी खबर सामने आई है. बात दें, कि शख्स ने अपने तार कुख्यात दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा कॉल किया. इस काल में आरोपी ने दावा किया कि दाऊद गिरोह ने उसे पीएम मोदी और सीएम योगी की हत्या की साजिश रचने के लिए कहा था.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने आज यानि मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि काल करने वाले ने जेजे अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी. शख्स के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 50 5 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. और इसकी गिरफ़्तारी भी हो चुकी है.
पहले भी आए ऐसे धमकी भरे संदेश
इससे पहले भी अक्टूबर में मुंबई पुलिस को एक ऐसा ही धमकी भरा संदेश मिल था. जिसमें शख्स ने कहा था कि अगर भारत सरकार 500 करोड़ रुपए का भुगतान करने और कुख्यात गैंगस्टर को रिहा करने में विफल रही तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अहमदाबाद में उन के नाम पर बने स्टेडियम को बम से उड़ा दिया जाएगा. इस दौरान मेल में यह भी लिखा था कि आतंकवादी समूह ने हमलों को अंजाम देने के लिए पहले से ही अपने लोगों को तैनात कर दिया है.