PM Modi: बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई है जिसमें मोदी सरकार ने दिवाली और दुर्गा पूजा से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और किसानों को बड़ी राहत दी है. इस बैठक में सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों के महंगाई राहत में 1 जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. जिसके बाद ये 42 फीसदी से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गई है.
इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने पर भी मुहर लगा दी गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी दिए कि, रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मियों के लिए 78 दिनों की सैलरी के बराबर बोनस दिया जाएगा.
मोदी कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर क्या फैसले लिए?
मोदी कैबिनेट बैठक में रबी की 6 फसलों के MSP को निर्धारित करने का निर्णय किया गया है. तिलहन और सरसों में MSP में 200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. गेहूं के लिए 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. चने के लिए 105 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉनफ्रेंस में दी है.