PM modi On Michaung: चक्रवात मिचौंग से जान गंवाने वालों के प्रति पीएम मोदी ने जताया दुख, ट्वीट कर जताई संवेदना

PM modi On Michaung: इस चक्रवती तूफान मिचौंग से दक्षिण भारत के तटीय राज्यों में हुई तेज बारिश के चलते अब तक 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जिसमें से अकेले 17 लोग चेन्नई से हैं, वहीं 1 बच्चे की मौत तिरुपति जिले में हुई है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • चक्रवात मिचौंग से जान गंवाने वालों के प्रति पीएम मोदी ने जताया दुख
  • पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जताई संवेदना

PM modi On Michaung: चक्रवती तूफान मिचौंग ने दक्षिणी भारत में अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी समेत तटीय राज्यों में तूफान के चलते हुई भारी बारिश से काफी हद तक जान-माल प्रभवित हुआ है. इस तूफान से अब तक तटीय राज्यों में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच तूफान से हुए  भारी नुकसान और मौतों पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की है. 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई संवेदना 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पल्टफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारजनों के साथ है. जिन्होंने इस तूफान के चलते अपने लोगों  को खोया है. वहीं इस चक्रवात से घायल और प्रभावित लोगों के लिए भी मैं प्रार्थना कर रहा हूं. सुरक्षाकर्मी लोगों के लिए जमीनी स्तर तक प्रयास  कर रहे हैं. और जब तक हालत पहले जैसे ना हो जाएं तब तक कम चलता रहेगा. 

तमिलनाडु सरकार से केंद्र से मांगी मदद 

 चक्रवती तूफान  मिचौंग से हुई भारी बारिश के चलते चेन्नई और राज्य के जिले में हुए भारी नुकसान की पूर्ति के लिए तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपए की सहायता राशी दिए जाने का अनुरोध किया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के. स्टालिन ने चेन्नई और राज्यों में हुए नुकसान को लेकर राहत शिविरों का दौरा किया था. जिसके बाद केंद्र से इस सहायता की मांग की गई है. सीएम स्टालिन ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा है. 

अब तक 18 लोगों ने गंवाई जान 

बता दें, कि इस चक्रवती तूफान मिचौंग से दक्षिण भारत के तटीय राज्यों में हुई तेज बारिश के चलते अब तक 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जिसमें से अकेले 17 लोग चेन्नई से हैं, वहीं 1 बच्चे की मौत तिरुपति जिले में हुई है.