PM Modi in Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 120वें एपिसोड को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. कार्यक्रम की शुरुआत हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए की. इसके बाद उन्होंने MY-Bharat के विशेष कैलेंडर पर भी चर्चा की, जिसे गर्मी की छुट्टियों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं इस कैलेंडर के माध्यम से कुछ अनूठे प्रयास को साझा करना चाहता हूं.
पीएम मोदी ने इसके बाद योग दिवस पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब इस खास दिन में 100 दिनों से भी कम दिन समय बचा है. इस बार की थीम 'योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ' रखी गई है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में योग के प्रति जिज्ञासा बढ़ रही है. युवाओं में योग और आयुर्वेद के प्रति सम्मान बढ़ रहा है, भारी संख्या में लोग इसे अपना रहे हैं.
खेलो इंडिया पैरा गेम्स के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ दिनों पहले इस आयोजन में खिलाड़ियों की लगन और प्रतिभा ने सबको चौंका दिया. इस बार खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी है. मैं उनकी मेहनत और लगन के लिए खिलाड़ियों को बधाई देता हूं. इस बार पीएम मोदी ने बारिश के पानी को बचाने का भी संदेश दिया है.
उन्होंने बताया कि पिछले 7-8 सालों में 11 बिलियन क्यूबिक मीटर बारिश के पानी को टैंकों, तालाबों और दूसरे वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर के जरिए संरक्षित किया गया है. उन्होंने अपने संबोधन में एक रैपर के नाम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आप सभी मशहूर रैपर 'हनुमानकाइंड' को जानते ही होंगे. आजकल उनका नया गाना रन इट अप काफी मशहूर हो रहा है, जिसमें कलारीपयाडू, गतका और थांग-ता जैसी हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत से काफी ज्यादा टेक्सटाइल कचरा निकलता है. अगर पूरी दुनिया से इसकी तुलना की जाए तो भारत तीसरे नंबर पर है. हालांकि, इस चुनौती से निपटने के लिए कई भारतीय स्टार्ट-अप्स ने काम शुरू कर दिया है.
प्रधानमंत्री अक्सर छात्रों और युवाओं से जुड़ने की पूरी कोशिश करते हैं. चाहे वह उनके परीक्षा को लेकर हो, उनके करियर को लेकर हो या फिर स्ट्रेस , लाइफस्टाइल या फिर उनकी फिटनेस से जुड़ा मुद्दा हो. हर समय पीएम मोदी अपना खास संदेश युवाओं और छात्रों को देते हैं. इस बार भी उन्होंने स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को खास संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं खत्म हो गई हैं और गर्मी की छुट्टियां आ रही हैं. यह समय नए शौक अपनाने के साथ-साथ अपने हुनर को और निखारने का है. आज बच्चों के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म की कमी नहीं है, जहां वे बहुत कुछ सीख सकते हैं. अगर कोई संगठन, कोई स्कूल, सामाजिक संस्था या केंद्र गर्मी की छुट्टियों में कोई एक्टिविटी आयोजित कर रहा है, तो उसे #MYHOLIDAYS के साथ शेयर करें.