PM Modi In Surat: प्रधानमंत्री मोदी ने किया सूरत डायमंड एक्सचेंज का उद्घाटन, बोले- 'देश में हो रही मोदी की गारंटी की चर्चा'

PM Modi In Surat:सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट की नए बने टर्मिनल भवन और सूरत डायमंड एक्सचेंज का उद्घाटन किया है. इस मौके पर उन्होंने जनता को संबोधित भी किया

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर बन गया सूरत डायमंड एक्सचेंज बोर्स
  • सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर 1200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने की क्षमता

PM Modi Inaugurated Surat Diamond Exchange: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूरत की जनता को बड़ा तोहफा दिया है. आज यानि 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत डायमंड एक्सचेंज जिसे  'सूरत डायमंड बोर्स' के तौर पर भी जाना जाता है, का उद्घाटन किया.

इसके उद्घाटन के बाद ही अब ये इमारत दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस बन गया है. इससे पहले पेंटागन में दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत की जनता को संबोधित भी किया . उन्होंने कहा कि 'आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है'.

सूरत एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल भवन  का भी किया उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूरत डायमंड एक्सचेंज के साथ ही सूरत एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया. इस भव्य टर्मिनल भवन की बात करें तो ये अपने सबसे बिजी समय में भी 1200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने में सक्षम है.

वहीं, सूरत डायमंड बोर्स की भव्य इमारत 67 लाख वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में फैली है जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है. यह सूरत शहर के पास खजोद गांव में स्थित है. बता दें कि, सूरत अपनी हीरा इंडस्ट्री के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

मोदी की गारंटी की हो रही है चर्चा 

सूरत में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में आजकल सिर्फ मोदी की गारंटी की चर्चा चल रही है. हाल ही में आए पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद तो इसकी और भी ज्यादा चर्चा हो रही है. 

उन्होंने आगे कहा कि यहां के परिश्रमी लोगों ने 'मोदी की गारंटी' को सच्चाई में बदलते देखा है और इस गारंटी का उदाहरण ये 'सूरत डायमंड बुर्स' भी है. इसके साथ ही उन्होंने सूरत के डायमंड की तारीफ करते हुए कहा कि सूरत की डायमंड की अलग चमक है. इसकी पहचान पूरी दुनिया में है. अपने सम्बोधन में सूरत के विकास के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सूरत एयरपोर्ट अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है.