PM Modi Independence Day Speech: लाल किले से क्या-क्या बोले PM मोदी, पढ़े संबोधन की बड़ी बातें

PM Modi Independence Day Speech: आज देशभर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर कोई आजादी के जश्न में सराबोर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराया और उसके बाद लगग 90 मिनट तक देश […]

Date Updated
फॉलो करें:

PM Modi Independence Day Speech: आज देशभर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर कोई आजादी के जश्न में सराबोर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराया और उसके बाद लगग 90 मिनट तक देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मणिपुर, लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 10 सालों में किए गए कामों पर भी बात की.

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि हम अपनी आंखें खोलें. अब वो समय आ गया है कि हम अपने संकल्पों और क्षमताओं को पहचानें. सबको फलीभूत करने के लिए, हमें तीन बुराइयों से लड़ने की जरूरत है- भ्रष्टाचार,तुष्टिकरण और परिवारवाद

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये नया भारत है जो आत्मविश्वास से भरा हुआ है. कोरोना के बाद भारत में एक नया ग्लोबल ऑर्डर एक नया जियो-पॉलिटिकल इक्वेशन बहुत तेज गति के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज मेरे साथ बदलते विश्व के आकार देने  वाले 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है.

पीएम ने कहा कि हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी नई संसद बनेगी लेकिन, ये मोदी नहीं है जो समय से पहले नई संसद बना कर रख दिया. पीएम मोदी ने कहा ये सरकार निर्धारित लक्ष्यों के साथ काम करने वाली है. भारत अब पुरानी सोच, पुराने ढर्रे को छोड़कर लक्ष्यों का प्राप्त करने के लिए चल रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, भ्रष्टाचार ने हमारे देश को दीमक की तरह नोच लिया है लेकिन ये मोदी के जीवन का कमिटमेंट है कि, मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा.

पीएम मोदी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार ने हमारे देश को दीमक की तरह नोंच लिया है… लेकिन ये मोदी के जीवन का कमिटमेंट है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा.

पीएम मोदी ने कहा, ‘गांव-गांव पक्की सड़कें बन रही हैं तो इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो की रचना भी आज देश में हो रही है. आज गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है. देश की स्पेस में क्षमता बढ़ रही है तो डीप सी मिशन में भी सफलता के साथ आगे चल रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि युवा शक्ति पर मेरा भरोसा है, युवा शक्ति में सामर्थ्य है और हमारी नीतियां भी उसी युवा सामर्थ्य को और बल देने के लिए हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘इसके साथ ही हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान भी तेजी से बढ़ रहा है. बैंकों से लेकर आंगनबाड़ियों तक, ऐसा कोई मंच नहीं है जिसमें महिलाएं योगदान न दे रही हों. अब मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है.

पीएम मोदी ने कहा कि साल 2047 में जब देश आजादी के 100 साल का जश्न मना रहा होगा तब भारत का तिरंगा विकसित भारत का तिरंगा झंडा बने. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा भारत बनाना है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का था, स्वतंत्रता सेनानियों का था, वीरांगनाओं का था.

पीएम मोदी ने कहा, कि आज देश कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है हमने पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से ढाई लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा किए.

पीएम मोदी ने इस दौरान ये भी कहा कि वो अगली बार फिर 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे और देश की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे.