प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा, “हमें हर जगह से प्रशंसा मिली और यह सभी पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत के कारण है. जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय आप सभी (टीम जी20) को जाता है.”
उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता में योगदान देने वाले लोगों से अपने अनुभव दर्ज करने का आग्रह किया. पीएम मोदी ने कहा, “मेरा एक अनुरोध है कि यदि आप सभी अपने अनुभव रिकॉर्ड कर सकें, तो यह भविष्य की घटनाओं के लिए दिशानिर्देश के रूप में काम करेगा.”
इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता में योगदान देने वाले लगभग 3000 लोग इस बातचीत में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें वे लोग शामिल हैं जिन्होंने शिखर सम्मेलन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है. बातचीत में विभिन्न मंत्रालयों के सफाईकर्मी, ड्राइवर, वेटर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं. इसमें विभिन्न विभागों के मंत्री और अधिकारी भी शामिल हुए. बातचीत के बाद रात्रि भोज होगा.