सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट रहें PM मोदी, CCS बैठक में हो सकते है शामिल

पहलगाम हमले के बाद उन्होंने इस यात्रा को बीच में ही रोक दिया और मंगलवार के रात में ही भारत के लिए रवाना हो गए. इससे पहले पीएम मोदी बुधवार की रात भारत के लिए निकलने वाले थे. लेकिन देश में हुए इस उथल-पुथल की वजदह से इस यात्रा को उन्होंने आधे में ही रोक दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi Cuts Short Saudi Visit: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले ने पूरे देश में उथल-पुथल मचा दिया. इस हमले में 26 मासूम पर्यटकों की जान चली गई. जब यह हमला हुआ तो उस समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी में थे. जहां भारत के मुसलमानों के लिए हज में कोटा बढ़ाने पर चर्चा की जा रही थी. 

पहलगाम हमले के बाद उन्होंने इस यात्रा को बीच में ही रोक दिया और मंगलवार के रात में ही भारत के लिए रवाना हो गए. इससे पहले पीएम मोदी बुधवार की रात भारत के लिए निकलने वाले थे. लेकिन देश में हुए इस उथल-पुथल की वजदह से इस यात्रा को उन्होंने आधे में ही रोक दिया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी बुधवार को  कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में भाग लेंगे.

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी 

विदेश मंत्रालय ने उनकी वापसी की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा को पूरी कर ली है. अब वह भारत वापसी के लिए वहां से निकल चुके हैं. वहीं आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे हैं. पीएम मोदी लगातार गृहमंत्री से बात करते हुए स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. साथ ही पीएम मोदी ने अमित शाह को नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया है. साथ ही जमीनी स्थिति को समझने के लिए घटनास्थल का दौरा करने का भी निर्देश दिया है. इस हमले में 26 मासूमों की जान चली गई. जो की अपने परिवार के साथ अपने जीवन के कुछ खास पल को जीने के लिए भारत का ताज कहे जाने वाला कश्मीर पहुंचे थे. 

सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को पहली बार सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे थे. जहां उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और रणनीतिक भागीदारी परिषद की सह-अध्यक्षता की. इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. दोनों पक्षों ने रक्षा सहित दो नई मंत्रिस्तरीय समितियां बनाईं और भारत में दो रिफाइनरियां स्थापित करने पर सहयोग करने पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री ने आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया और मंगलवार रात को अपनी यात्रा को बीच में ही रोकते हुए वापस भारत के लिए रवाना हो गए. 

Tags :