PM मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की रखी आधारशिला, हाईटेक सुविधाओं से रहेगा लैस

Bageshwar Dham:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. दो दिवसीय दौरे के दौरान आज उन्होंने बागेश्वर धाम में चिकित्सा सुविधा की आधारशिला रखी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने छतरपुर के बागेश्वर धाम में चिकित्सा सुविधा की आधारशिला रखी. साथ ही वहां उन्होंने पूजा-अर्चना भी की. 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में अब कैंसर रोगियों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें हाईटेक मशीनें लगाने और विशेषज्ञ डॉक्टर को रखे जाने की तैयारी है.

पीएम मोदी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 का उद्घाटन भी करेंगे. जिसका उद्देश्य मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करना है. इस समिट में फार्मा, मेडिकल डिवाइस, लॉजिस्टिक्स, उद्योग, कौशल विकास, पर्यटन और MSME पर विशेष सत्र चलाए जाएंगे. इसमें ग्लोबल साउथ देशों की बैठक भी होंगे.

आस्था और आरोग्य का केंद्र

पीएम मोदी ने इस खास मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस बार तो बालाजी का सामने से बुलावा आया है. उन्होंने आगे कहा कि ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी मैंने यहां बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान के लिए भूमिपूजन किया है. ये संस्थान 10 एकड़ में बनाए जाने की तैयारी है. इसे तैयार करने के पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा होगी. 

हिंदूओं के मजाक बनाने वालों पर हमला

हिंदू धर्म की आस्था का मजाक बनाने वालों को लेकर उन्होंने कहा कि आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है लोगों को तोड़ने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि बहुत बार विदेशी ताकतें की मदद से देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश की जाती है. हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी ना किसी भेस में रहते रहे हैं. गुलामी की मानसिकता से घिरे लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर और हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं. ये लोग हमारे पर्वत, परंपराओं और प्रथाओं को भी गाली देते हैं.

Tags :