MP Election 2023: देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए आरोप- प्रत्यरोप करती हुई दिखाई दे रही हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भी मध्यप्रदेश के बैतूल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाने बाजी की. पीएम ने कहा ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल रफ्तार देने का. ये चुनाव है कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगाने देने का है.
#WATCH ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल रफ्तार देने का...ये चुनाव है कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगाने देने का। कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है। आपका तो अनुभव है जहां जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई: म.प्र. के बैतूल… pic.twitter.com/jacbf1P8nM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है. आपका तो अनुभव है जहां जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई. कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती है. पिछली बार कर्ज़ माफी का वादा सरकार बनने के 1.5 साल बाद तक भी पूरा नहीं कर पाए. लूटने में ही पड़े रहे. उन्होंने आगे कहा, भाजपा के ट्रैक रिकॉर्ड और गारंटी पर मध्य प्रदेश के लोगों को दृढ़ विश्वास है. बैतूल में भारी तादाद में आशीर्वाद देने आए मेरे परिवारजन इस बात के साक्षी हैं.
#WATCH कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती है। पिछली बार कर्ज़ माफी का वादा सरकार बनने के 1.5 साल बाद तक भी पूरा नहीं कर पाए। लूटने में ही पड़े रहे...: म.प्र. के बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी pic.twitter.com/GHnhQMHa4Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023