PM Modi: नरेंद्र मोदी का दुबई दौरा, जानें COP28 के आयोजन पर क्या बोले पीएम?

PM Modi: यह वैश्विक सम्मेलन COP का अर्थ है कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज. दरअसल यह उन देशों से संबंध रखता है, जो वर्ष 1992 में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु समझौते के आधार पर हस्ताक्षर किए थे.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • इस दौरान देशभर के 70 हजार से ज्यादा लोग मौजूद हो सकते हैं.
  • दुबई में होने वाला यह वैश्विक सम्मेलन COP का अर्थ है कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज.

PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात एवं भारत के मध्य जलवायु परिर्वतन कार्रवाइयों में अधिक साझेदारी की आशा की है. वहीं अरब के एक अखबार अल-इत्तिहाद को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि, "भारत आशावादी है कि, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित COP28 प्रभावी जलवायु कार्रवाई में नई गति लेकर आने वाला है. वहीं भारत एवं संयुक्त अरब अमीरात भागीदारी के रूप में हैं. जबकि हम जलवायु कार्रवाई पर वैश्विक चर्चाओं को प्रभावित करने के अपने संयुक्त प्रयासों में पूरी तरह दृढ़ हैं."

जलवायु समस्या पर चर्चा 

मिली जानकारी के मुताबिक जलवायु समस्या पर, प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के अखबार अल-इत्तिहाद में बयान दिया कि, "यह पहचानना जरूरी है कि विकासशील देशों ने समस्या के निर्माण में योगदान नहीं दिया है. फिर भी विकासशील देश इसके समाधान के लिए इसका भाग बनने के इच्छुक हैं. जबकि ये आवश्यक वित्तपोषण व प्रौद्योगिकी तक पहुंच के बिना योगदान नहीं दे सकते हैं. जबकि इसके लिए मैंने अपेक्षित जलवायु वित्तपोषण एवं प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक सहयोग की जोरदार वकालत की है."

COP28 का अर्थ 

दुबई में होने वाला यह वैश्विक सम्मेलन COP का अर्थ है कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज. दरअसल यह उन देशों से संबंध रखता है, जो वर्ष 1992 में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु समझौते के आधार पर हस्ताक्षर किए थे. जिसमें 198 देश सदस्य शामिल हैं, इसके बावजूद 160 वैश्विक नेताओं के मौजूद होने की उम्मीद है. जबकि यह सीओपी की 28वीं बैठक है. जिसके कारण इसे COP28 नाम दिया गया है. जिसके तहत इसमें धरती के तापमान में बढ़ोतरी को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के दीर्घकालिक लक्ष्य की योजना बनेगी. वहीं वर्ष 2015 में पेरिस में हुए समझौते में करीबन 200 देशों के मध्य इसको लेकर सहमति बनी हुई थी. इस दौरान देशभर के 70 हजार के लगभग लोग मौजूद हो सकते हैं.