PM मोदी की एंट्री पर संसद में तालियों की गड़गड़ाहट! 'एक है तो सेफ हैं' के लगें नारे, देखें वीडियो

आज से संसद का शीतकालिन सत्र शुरू हो चुका है. इस दौरान पीएम मोदी की संसद में शानदारी एंट्री हुई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:

PM Modi in Parliament Session: आज से शीतकालिन सत्र की शुरूआत हो चुकी है. सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन दिया. उन्होंने संबोधन की शुरूआत करते हुआ कहा कि शीतकालिन सत्र की शुरुआत होने जा रही है. उम्मीद करते हैं कि संसद का माहौल भी शीत रहेगा. पीएम मोदी ने इस सत्र को विशेष बताया. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस सत्र में सव्सथ चर्चा हो और इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लें. 

शीतकालिन सत्र आज से शुरू हो चुका है. हालांकि पहले दिन ही सत्र को स्थगित कर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी दलों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. हालांकि सत्र शुरू होते ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच बहस हो गई. जिसके कारण सदन को स्थगित करना पड़ा. हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने सदन में शानदार एंट्री ली थी. 

'एक हैं तो सेफ हैं' के लगें नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एंट्री लेते ही NDA गठबंधन के नेताओं ने 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे लगाए. साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया गया. सांसदों द्वारा ऐसा करना प्रधानमंत्री के नेतृतव की प्रशंसा का प्रतीक था. जिसकी वजह से इस बार महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र में महा जीत मिली है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी ने 288 में से 133 सीटों पर जीत हासिल की है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने इस चुना में हिंदुत्व के नाम पर जातिगत दूरियों को कम कर दिया. जिसका नतीजा हमें रिजल्ट में साफ तौर पर देखने को मिला.

सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत पर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा था कि कुछ लोग (विपक्ष) जनता के द्वारा नकारे जाने के बाद भी लगातार संसद को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. देश की जनता अब सारे हिसाब-किताब खुद लेगी और समय आने पर सजा भी दी जाएगी. 

इन मुद्दों पर चर्चा

इस बार संसद में वक्फ अधिनियम (संशोधन) विधेयक, अडानी शिश्वतकांड और मणिपुर का मामला चर्चे में रहने वाला है. ये सत्र अगले 23 दिसंबर तक चलने वाला है. जिसमें विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की जाएगी. इस बार सदन में कांग्रेस पार्टी और भी ज्यादा मजबूत नजर आने वाली है. क्योंकि इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी संसद में एंट्री लेंगी. केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने के बाद प्रियंका गांधी अपने नई राजनीतिक पारी को शुरू करेंगी. 

Tags :