PM Modi: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे के दौरे पर हैं. वो सुबह 11 बजे पुणे पहुंचे उसके बाद दगड़ूशेठ मंदिर में पूजा अर्चना किए. इसके बाद वह एसपी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
आज पुणे के एसपी कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा इस कार्यक्रम में MCP चीफ शरद पवार भी बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगे. इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य ट्रस्टी दीपक तिलक की ओर से लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे पीएम मोदी-
पीएमओ के अनुसार लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से उन लोगों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम किया है. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है. पीएम मोदी से पहले इस पुरस्कार से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर शर्मा और प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को सम्मानित किया गया है. इनके अलावा मशहूर व्यवसायी एन आर नरायणमूर्ती और मेट्रो मैन ई श्रीधरन जैसे 40 महान व्यक्तियों को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
आज पुणे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी–
पीएम मोदी आज पुणे दौरे पर हैं. इस दौरान वो पुणे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. यह मेट्रो फुरवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लिनिक स्टेशन तक चलाई जाएगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
बिजली बनने वाली प्लांट का शिलान्यास करेंगे पीए मोदी-
पुणे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के तहत वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का इनॉगरेशन करेंगे. यह प्लांट 300 करोड़ लागत से बनी है जिससे बिजली का निर्माण किया जाएगा. इसमें सालाना लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन वेस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा.