PM Modi: पीएम मोदी ने इजराइली पीएम बेंजामिन से फोन पर की बात, बोले- इस मुश्किल घड़ी में हम आपके साथ हैं.

PM Modi: इजरायल-हमास जंग के चौथे दिन इजरायली पीएम बेंजामिन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया. उन्होंने पीएम मोदी को जंग के बारे में पूरी जानकारी दी जिसके बाद मोदी ने अपने ट्विटर पर एक लेटेस्ट ट्वीट कर कहा कि, भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ है हम हर तरह के आतंकवाद […]

Date Updated
फॉलो करें:


PM Modi: इजरायल-हमास जंग के चौथे दिन इजरायली पीएम बेंजामिन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया. उन्होंने पीएम मोदी को जंग के बारे में पूरी जानकारी दी जिसके बाद मोदी ने अपने ट्विटर पर एक लेटेस्ट ट्वीट कर कहा कि, भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ है हम हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं

पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियली ट्विटर हैंडल पर लिखा है, मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन कॉल और चल रही स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है.

हमास द्वारा किए रॉकेट हमले को पीएम मोदी ने बताया आतंकी हमला-

गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के शनिवार को इजराइल पर किए गए रॉकेट हमले को पहले भी आतंकी हमला बताया था. शनिवार को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था- इजराइल में हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं.

अभी इजराइल में कैसी है स्थिति-

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इजरायल ने गाजा स्ट्रिप पर एयर स्ट्राइक बढ़ाकर पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है. गाजा में स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय ने कहा कि, इजराइल हमलों में 680 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3,700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

इजराइल की सेना ने गाजा के 200 जगहों को बनाया निशाना-

आपको बता दें कि, इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा के बॉर्डर पर कब्जा कर लिया है. सोमवार को इजराइल के रक्षा मंत्री ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश दिया था. इसके बाद इजरायल सेना ने रातभर गाजा में 200 जगहों को निशाना बनाया है. जिसमें अब तक हमास के 1500 लड़ाके मारे जा चुके हैं.