PM Modi: पीएम मोदी का आज चित्रकूट दौरा, विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज

PM Modi: मध्य प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रचार प्रसार होने लगे हैं. इसके मध्य बीजेपी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के थिंक टैंक दीनदयाल शोध संस्थान के चित्रकूट कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार को पहुंचने वाले हैं. वहीं जिसमें प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जबकि परिसर […]

Date Updated
फॉलो करें:

PM Modi: मध्य प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रचार प्रसार होने लगे हैं. इसके मध्य बीजेपी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के थिंक टैंक दीनदयाल शोध संस्थान के चित्रकूट कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार को पहुंचने वाले हैं. वहीं जिसमें प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जबकि परिसर में 3 हेलीपैड बनाए गए हैं. साथ ही डी. आर. आई में भी स्थाई हेलीपैड है. प्रवास के दरमियान सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए. एस ए एफ की 10 कंपनियों के साथ मिलकर पुलिस के करीबन 2000 जवानों को तैनाती होगी.

संस्कृत महाविद्यालय

ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, रीवा की एसएएफ टीम चित्रकूट पहुंच गई है. पीएम करीबन दो घंटे अधिक चित्रकूट में रहेंगे. खजुराहो हेलीकॉप्टर से है दोपहर 1बजकर 35 मिनट पर चित्रकूट डी आर आई के हेलीपैड पहुंचेंगे. रघुवीर मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत मोदी संस्कृत महाविद्यालय जाएंगे. इसके बाद जानकी कुंड नेत्र अस्पताल के जनरल पाठ की नई विंग का उद्घाटन करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक पीएम 3 बजकर 15 मिनट विद्या धाम स्कूल स्टेडियम पहुंचकर श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद भाई मफत लाल के शताब्दी समारोह में मौजूद होंगे. वह तुलसी पीठ पहुंचकर जगतगुरु रामभद्राचार्य के भेंट कर अपराह्न 4 बजे हेलीकॉप्टर से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे. साथ ही पीएम के दौरे के दरमियान विभिन्न जगहों पर 5 मेडिकल टीम में तैनात रहेंगे.

मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज रीवा की एवं एक जिला अस्पताल की टीम मौजूद है. वहीं पांचो टीमों को मिलाकर विभिन्न विद्या के 21 विशेषज्ञ चिकित्सक एवं 27 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सारे टीम जीवन रक्षक दवाइयां के साथ आधुनिक मशीनों से लैस रहेंगे. जबकि चित्रकूट में वी वी आइ पी प्रोग्राम के दरमियान मार्ग और ड्राईवर्सन रूट इस तरह रहेगा. आरोग्य धाम गेट से चित्रकूट बस स्टैण्ड की तरफ जाने वाला रास्ता पूर्णतः बंद रहेगा. इसके साथ ही सतना की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जिसे कामतानाथ मंदिर या रामघाट की तरफ पहुंचना है.