Saturday, September 30, 2023
Homeराष्ट्रीयPM Modi: बैंगलोर एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 6:30 बजे इसरो के...

PM Modi: बैंगलोर एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 6:30 बजे इसरो के लिए होंगे रवाना

दक्षिण अफ्रीका व ग्रीस की दो देशों की यात्रा खत्म करने उपरांत मोदी सीधे कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंच चुके हैं

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन 25 अगस्त को ग्रीस के एथेंस से भारत के लिए रवाना हो गए थे. दक्षिण अफ्रीका व ग्रीस की दो देशों की यात्रा खत्म करने उपरांत मोदी सीधे कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. आज पीएम चंद्रयान-3 मिशन में शामिल रहे इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी शनिवार सुबह 5:30 बजे ही बैंगलोर एचएएल एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं.

कार्यक्रम की सूची

आज सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री इसरो के लिए रवाना होंगे. जानकारी अनुसार इस दरमियान कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि वह बीजेपी के झंडे ना लगाएं. सिर्फ राष्ट्र का तिरंगा लगाने का आदेश दिया गया है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इसरो में करीब एक घंटे रहने वाले हैं. जहां चंद्रयान-3 मिशन की पूरी टीम से मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी की दोनों देशों की यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी बीते मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका व ग्रीस की चार दिवसीय यात्रा पर जोहानिसबर्ग गए थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर जोहानिसबर्ग में 22-24 अगस्त को आयोजित हुए ब्रिक्स नेताओं के 15वें शिखर सम्मेलन में मौजूद हुएं. जहां पीएम ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अनौपचारिक बातचीत की. जिसके बाद पीएम बीते दिन ग्रीस पहुंचे. मोदी ने वहां द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से ग्रीस के शीर्ष नेतृत्व से द्विपक्षीय बैठक की. बीते 40 सालों में भारतीय पीएम की ग्रीस की यात्रा पहली थी.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS