PM Modi: आज जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जनसभा, महिला शक्ति का होगा प्रदर्शन

PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी आज जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. वहीं इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. महिला आरक्षण बिल के पास होने के उपरांत ये मोदी की राजस्थान में प्रथम जनसभा है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये सभा आयोजित […]

Date Updated
फॉलो करें:

PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी आज जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. वहीं इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. महिला आरक्षण बिल के पास होने के उपरांत ये मोदी की राजस्थान में प्रथम जनसभा है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये सभा आयोजित की गई है. जबकि इसके ठीक बाद टिकट मिलने से नेताओं का भविष्य दिखाई देगा. दरअसल आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्मदिन भी है तो, आज का दिन कुछ खा़स होने वाला है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मदिन

वहीं बीजेपी इस जनसभा की मदद से पूरे राज्य में एक संदेश फैलाने की सोच रही है. जबकि इस सभा में लाखों महिलाओं के आने की बात बताई जा रही है. यदपि केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि, ये दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करने के लिए जयपुर आने वाले हैं. इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन भी है. जिसके लिए जोरदार तैयारी की जा रही है.

23 दिन पहले यात्रा शुरूआत

बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने बीते 2 सितम्बर को ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ निकाली थी. ये यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली गई थी. जिसकी शुरूआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी. जबकि दूसरी यात्रा निकाली गई थी, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाते नजर आए थे. यदपि तीसरी यात्रा की शुरूआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी. अगर चौथी यात्रा की बात करें तो, इसकी शुरूआत केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने की थी.

महिलाएं होगी शामिल

मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी की इस परिवर्तन संकल्प महासभा की कमान महिलाओं के हाथ में दी गई है. वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित होकर पीएम मोदी को धन्यवाद देने आएगी. जबकि पीएम खुली जीप में सवार होकर सभा के मध्य से होकर मंच तक जाएंगे, साथ ही उस दरमियान दोनों ओर से महिलाएं फूल की वर्षा करते नजर आएगी.