Monday, October 2, 2023
Homeराष्ट्रीयPM Modi- Rishi Sunak: भारत और ब्रिटेन के बीच कारोबारी रिश्ते होंगे...

PM Modi- Rishi Sunak: भारत और ब्रिटेन के बीच कारोबारी रिश्ते होंगे मजबूत, निवेश बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी और ऋषि सुनक में हुई बातचीत

PM Modi- Rishi Sunak: प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार यानी आज जी-20 के द्विपक्षीय बैठक में बातचीत की. पीएम मोदी ने बैठक के बाद कहा कि, ये मुलाकात अच्छी रही.

PM Modi- Rishi Sunak: राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 के द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के पीएम ऋषि ,सुनक ने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक में  कारोबारी संबंधों को मजबूत करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बीते दिन यानी शुक्रवार 8 सितंबर को पहुंचे थे. पीएम मोदी और ऋषि सुनक ने पहले सत्र के बाद बैठक की. इससे पहले सुनक ने कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर नमस्कार की मुद्रा में पीएम मोदी का अभिवादन किया.

द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा-

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के बाद अपने ऑफिशियली ट्विटर हैंडल पर लिखा है-  ”दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा. हमने व्यापार संबंधों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. भारत और यूके एक समृद्ध और टिकाऊ ग्रह के लिए काम करते रहेंगे”. पीएम मोदी ने आगे कहा कि. भारत ब्रिटेन समृद्ध एवं टिकाऊ धरती के लिए काम करना जारी रखेंगे. आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने जापानी समकक्ष फुमिओ किशिदा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS