PM Modi: आगबबूला हुए संजय राउत, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा था पीएम को 'युगपुरुष'

PM Modi: आदित्य ठाकरे के मथुरा दौरे पर भी संजय राउत ने बोला था कि 'मथुरा, अयोध्या एवं द्वारका किसी की संपत्ति नहीं हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • कई विपक्षी नेताओं ने भी उपराष्ट्रपति के बयान की निंदा की थी. 

PM Modi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने दिए एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की जिसको लेकर राजनीति गर्मा गई है. दरअसल उन्होंने पीएम को युगपुरुष बताया था. मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत पीएम मोदी को युगपुरुष बताने पर आगबबूला हो गए. इतना ही नहीं वह पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोलने लगे.  

संजय राउत का बयान 

दरअसल संजय राउत ने उपराष्ट्रपति के बयान पर बताया कि, साल 2024 के बाद भी अपनी बात पर कायम ही रहिएगा. हम ये बात तय नहीं करते कि कौन पुरुष है और कौन महापुरुष है. बल्कि इतिहास, सदियां एवं लोग ये तय करते हैं कि, महात्मा गांधी का पूरी दुनिया में किस तरह से सम्मान है. इसके बाद संजय राउत ने आपत्तिजनक बयान देने शुरू कर दिए. उन्होंने आगे कहा कि, अगर ऐसा होता तो हमारे जवान जम्मू कश्मीर में ना मर रहे होते और ना ही चीन, लद्दाख में दाखिल होता. 

बीजेपी को घेरा 

संजय राउत को देखा जाता है कि, वह हमेशा अपने बयानों से सत्ता में बैठे बीजेपी को घेरते रहते हैं. उनके खिलाफ काफी अनाप-सनाप बोलते रहते हैं. हाल ही के समय में आदित्य ठाकरे के मथुरा दौरे पर संजय राउत ने बोला था कि 'मथुरा, अयोध्या एवं द्वारका किसी की संपत्ति नहीं हैं. आगे कहा कि हम हिंदुत्व पार्टी हैं साथ ही हमारी पार्टी के कई कार्यकर्ता पहले भी मथुरा जा चुके हैं.'

उपराष्ट्रपति का बयान 

जानकारी दें कि मुंबई में श्रीमद राजचंद्र की वर्षगांठ पर आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बयान दिया था कि, बीते सदी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, एवं इस सदी के युगपुरुष प्रधानमंत्री मोदी हैं. जबकि महात्मा गांधी ने हमें सत्य एवं अहिंसा से अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया था. उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी हमें प्रगति के उस राह पर ले जा रहे हैं, जहां हम हमेशा से जाना चाहते थे. इतना ही नहीं कई विपक्षी नेताओं ने भी उपराष्ट्रपति के बयान की निंदा की थी.