गुजरात दंगा, RSS समेत इन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की खुलकर की बातचीत, जानें लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट की 10 खास बात
PM Modi Interview With Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का दूसरा पॉडकास्ट रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ रिलीज हुआ. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खास बातचीत की. जिसके महत्वपूर्ण बिन्दू आप यहां पढ़ सकते हैं.
PM Modi Interview With Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का दूसरा पॉडकास्ट रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ रिलीज हुआ. प्रिडमैन के साथ 3 घंटे और 17 मिनट की लंबी बातचीत में उन्होंने कई मुद्दे पर बात की. उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन से लेकर राजनीतिक और समाजिक जीवन के कई राज खोले. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी खास बातचीत की गई. इस लेख में हम आपको 3 घंटे 17 मिनट की बातचीत में हुए खास मुद्दों पर बातचीत के बारे में बताएंगे. जिसके बारे में पीएम मोदी ने खुलकर बातचीत की है.
पीएम मोदी के 3 घंटे के इंटरव्यू की खास बातें
लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम शांति की बात करते हैं तो पूरी दुनिया हमें ध्यान से सुनता है. क्योंकि हम बुद्ध और महात्मा गांधी की भूमि है. हम संघर्ष नहीं बल्कि हमेशा समन्वय के पक्षधर हैं.
चीन के साथ भारत के संबंधों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब दो पड़ोसी होते हैं तो मतभेद होना काफी आम बात है. मतभेद विवादों में ना बदले इसके लिए केवल बातचीत ही एकमात्र तरीका है.
भारत और उसके पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ रिश्तों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कि भारत ने हमेशा खुद को पीड़ा में रखकर भी उनकी मांगे पूरी की और मुसलमानों को अपना एक नया देश बनाने का मौका दिया. लेकिन फिर कत्लेआम जारी रहा. उन्होंने कहा कि अब प्रॉक्सी वॉर चल रहा है.
अपने जीवन में RSS की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यहां के स्वयंसेवक प्रकृति और प्रवृत्ति का पालन करते हैं. आरएसएस ने पिछले 100 साल में चकाचौंध से दूर रहकर एक साधक की तरह समर्पित भाव से भारत के लिए काम किया है. मेरा सौभाग्य है कि ऐसे पवित्र सगंठन से मुझे मेरे जीवन के संस्कार मिले.
इसके अलावा उन्होंने अपने बचपन और अपने परिवार से मिले संस्कार के बारे में भी बात किया. इटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने अपने पिता को भी याद किया.
गुजरात दंगे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरे दुनिया में हमले हो रहे थे. लेकिन केवल गुजरात को दंगा बताकर भ्रम फैलाया गया. इसके लिए उन्होंने काठमाडूं से आ रही प्लाइट को हाईजैक कर के अफगानिस्तान ले जाने की घटना का जिक्र किया. इसके अलावा दिल्ली में लाल किले पर आतंकवादियों हमले और अमेरिका में ट्विन टावर्स पर हुए हमले का भी जिक्र किया.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने मजबूत रिश्तों पर बात करते हुए उन्होंने ट्रंप की तारीफ की. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मैं 'भारत फर्स्ट' वाला हूं और ट्रंप 'अमेरिका फर्स्ट' वाले हैं. तो हमारी जोड़ी बराबर जम जाती है.
पॉडकास्ट के दौरान लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी को बताया कि वो इस इंटरव्यू की तैयारी के लिए दो दिनों से उपवास पर है. केवल पानी ही पी रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह उपवास इस बातचीत के सम्मान और तैयारी के लिए किया है ताकि हम आध्यात्म वाले तरीके से बात करें. पीएम मोदी ने इसके लिए धन्यवाद करते हुए उपवास के महत्व को बताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AI पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि दुनिया AI के लिए कुछ भी कर लें लेकिन भारत के बिना AI अधूरा है. भारत इसका मॉडल नहीं बल्कि विशेष उपयोग के मामलों के हिसाब से एआई बेस्ड एप्लिकेशन को भी डेवलप कर रहा है.
पीएम मोदी ने भारत के डिजीटल क्रांति के बारे में भी काफी बातचीत की.