PM Modi Telangana Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 अक्टूबर रविवार को तेलंगाना के दौरे पर जा रहे है. इस दौरान पीएम मोदी तेलंगाना के महबूबनगर पहुंचेंगे. जहां पर वो 13500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद पीएम 3 अक्टूबर को निजामाबाद का भी दौरा पर रहेंगे.
महबूबनगर में पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी के तेलंगाना दौरे के दौरान महबूबनगर और निजामाबाद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री दोनों जिलों में बैठकों में भी शामिल होंगे. जहां पर प्रधानमंत्री का संबोधन होगा. तेलंगाना में पीएम मोदी की निजामाबाद यात्रा को लेकर पूरे इंतज़ाम हो चुके हैं.
कौन सी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
तेलंगाना में पीएम मोदी प्रमुख सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद जिसमें नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारा, 108 किमी लंबा ‘वारंगल से NH-163G के खम्मम खंड तक चार लेन एक्सेस-नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग’ और NH-163G के खम्मम से विजयवाड़ा खंड तक 90 किलोमीटर लंबा चार-लेन पहुंच नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग भी एकत्रित है.
अगर हम लागत की बात करें तो इन सड़क परियोजनाओं की कुल लागत करीब 6400 करोड़ रुपये है. इस बड़ी सौगात में शुरू होने से वारंगल और खम्मम के बीच यात्रा की दूरी लगभग 14 किलोमीटर कम हो जाएगी. वहीं खम्मम और विजयवाड़ा के बीच 27 किलोमीट का सफर में कमी आ जाएगी, जिससे समय की भी बचत होगी. इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को देखते सत्ता औऱ विपक्ष दोनों की तैयारियां तेज हो रही है, आज पीएम मोदी दौरे के दौरान कुछ नई घोषणा भी कर सकते है.