प्रधानमंत्री मोदी ने माजारग्वेज कब्रिस्तान में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

पेरिस :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फ्रांस के मारसेई शहर स्थित ऐतिहासिक माजारग्वेज युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया. इस दौरान, उन्होंने पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी थे.  

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

पेरिस :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फ्रांस के मारसेई शहर स्थित ऐतिहासिक माजारग्वेज युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया. इस दौरान, उन्होंने पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी थे.  

प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि स्वरूप तिरंगे रंग की पुष्पमाला अर्पित की. माजारग्वेज कब्रिस्तान में बड़ी संख्या में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद अंतिम संस्कार किया गया था, और यहां उनकी याद में स्मारक भी स्थापित किए गए हैं. इस कब्रिस्तान का रख-रखाव राष्ट्रमंडल युद्ध कब्र आयोग (CWGC) द्वारा किया जाता है.  

प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा और शिखर सम्मेलन  

प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों तीन दिवसीय फ्रांस यात्रा पर हैं. मंगलवार को, उन्होंने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन’ शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की और व्यापार जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को पेरिस पहुंचे थे और उनकी यात्रा में द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के लिए कई अहम चर्चा की गई.  

माजारग्वेज कब्रिस्तान का ऐतिहासिक महत्व  

माजारग्वेज कब्रिस्तान का ऐतिहासिक महत्व है क्योंकि यह वह स्थल है जहां प्रथम विश्व युद्ध (1914-18) और द्वितीय विश्व युद्ध (1939-45) के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों की बड़ी संख्या में कब्रें स्थित हैं. सीडब्ल्यूजीसी के अनुसार, ‘‘इस कब्रिस्तान में 1914-18 के युद्ध में जान गंवाने वाले 1,487 सैनिकों और 1939-45 के युद्ध में शहीद हुए 267 जवानों की कब्रें हैं. इसके अलावा, 205 भारतीय सैनिकों का भी यहां अंतिम संस्कार किया गया था.’’  

इसके अलावा, कब्रिस्तान के पीछे एक स्मारक भी स्थापित किया गया है, जिसे भारतीय सैनिकों की याद में खासतौर पर बनाया गया. इस स्मारक का उद्घाटन जुलाई 1925 में फील्ड मार्शल सर विलियम बर्डवुड ने किया था.  
प्रधानमंत्री मोदी का माजारग्वेज कब्रिस्तान का दौरा भारतीय सैनिकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक ह. यह कदम भारत और फ्रांस के बीच ऐतिहासिक और रणनीतिक रिश्तों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.  
 

Tags :