प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर का हैदराबाद हाउस में किया स्वागत

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. इससे पहले, कतर के अमीर को राष्ट्रपति भवन में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया तथा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. इससे पहले, कतर के अमीर को राष्ट्रपति भवन में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया तथा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे.

विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का गर्मजोशी से स्वागत किया. यह भारत-कतर की विशेष साझेदारी में एक नया मील का पत्थर है.’’

मोदी ने किया कतर के अमीर का स्वागत

मोदी ने सोमवार शाम को कतर के अमीर का हवाई अड्डे पर स्वागत किया था. प्रधानमंत्री ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ अपने भाई, कतर के अमीर एच एच शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे गया. भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल हमारी होने वाली बैठक को लेकर उत्सुक हूं.’’

विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कतर के अमीर की यात्रा ‘‘हमारी बढ़ती बहुमुखी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी.’’
 

Tags :