PM Modi दूसरी बार पॉकास्ट में आएंगे नजर, आज रिलीज होगा लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे का दमदार इंटरव्यू

Lex Fridman Podcast with PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फेमस AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन का पॉडकास्ट आज रिलीज होने वाला है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: @ Lex Fridman X

Lex Fridman Podcast with PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से जुड़ने के लिए हर माध्यम का इस्तेमाल करते हैं. इसी क्रम में टीवी और रेडियो के बाद उन्होंने डिजिटल पॉडकास्ट की ओर अपना कदम बढ़ाया है. पीएम मोदी और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन का पॉडकास्ट रविवार को रिलीज होने वाला है. लेक्स फ्रिडमैन विश्व भर में लोकप्रिय है. उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी बातचीत को अब तक की सबसे शक्तिशाली बातचीत में से एक बताया. 

फ्रिडमैन ने अपने इस खास पॉडकास्ट के बारे में जानकारी देते हुए अपने फ़ॉलोअर्स को बताया कि मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के साथ 3 घंटे की शानदार पॉडकास्ट बातचीत की. यह मेरे जीवन की सबसे शक्तिशाली बातचीत में से एक थी. जिसे कल यानी रविवार को रिलीज किया जाएगा. 

पीएम मोदी के साथ इन मुद्दों पर बात

ग्लोबल पॉडकास्टर के इस पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों को इसे सुनने की अपील की है. फ्रिडमैन ने बताया कि अपने इस पॉवरफुल पॉडकास्ट में उन्होंने कई विषयों पर भारतीय प्रधानमंत्री से बातचीत की है. जिसमें पीएम मोदी के जीवन भी शामिल है. उन्होंने उनके बचपन और शुरूआती साल के बारे में, हिमालय यात्रा और सार्वजनिक जीवन की यात्रा के बारे में भी जानने की कोशिश की है. जिसके कारण यह पॉडकास्ट बेहद ही खास हो गया है.

लेक्स प्रिडमैन को अपने लंबे और गहन इंटरव्यू के लिए पहचाना जाता है. उन्होंने वैश्विक नेताओं का इंटरव्यू लिया है. जिनमें डोनाल्ड ट्रम्प, वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, एलोन मस्क, जो रोगन और युवल नोआ हरारी जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है. वहीं अब पीएम मोदी के जरिए उनका पहला भारतीय पीएम इंटरव्यू लाइव होने वाला है. उन्होंने इस खास एपिसोड की जानकारी जनवरी के महीने में ही दे दी थी. 

पीएम मोदी का दूसरा पॉडकास्ट

पीएम मोदी की यह दूसरी पॉडकास्ट है. इससे पहले उन्हें दो महीने पहले जीरोधा के संस्थापक निखिल कामथ के साथ देखा गया था. डिजिटल दुनिया में उन्होंने पहली बार कदम रखते हुए पश्चिमी पॉडकास्टर से बातचीत की थी. हालांकि पहली बार नेशनल पॉडकास्टर के साथ अपने वीजन को शेयर करने के बाद अब वो ग्लोबल लेवल पर नजर आने वाले हैं. जिसके लिए लोगों के बीच उत्सुकता का माहौल है. हालांकि देश की जनता से जुड़ने के लिए पीएम मोदी हर महीने रोडिया कार्यक्रम मन की बात में भी आते हैं, लेकिन अब उन्होंने पॉडकास्ट के माध्यम से भारत के बाहर भी लोगों को देश के संदेश को भेजने की कोशिश की है. 
,

Tags :