प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी की शाम को फ्रांस से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सम्मेलन में भाग लेकर अमेरिका पहुंचने की उम्मीद है. वह 14 फरवरी तक अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी में रहेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई.

एआई सम्मेलन के बाद अमेरिका पहुंचेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी की शाम को फ्रांस से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सम्मेलन में भाग लेकर अमेरिका पहुंचने की उम्मीद है. वह 14 फरवरी तक अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी में रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 13 फरवरी को मुलाकात की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रंप पीएम मोदी के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी कर सकते हैं.

ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय वार्ता की संभावना

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी की शाम तक अमेरिकी राजधानी में पहुंच सकते हैं, और अगले दिन उनका अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संवाद होगा. यह प्रधानमंत्री की अमेरिका की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी, जिसमें वे ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे. ट्रंप ने 20 जनवरी को अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया था और इसके बाद यह प्रधानमंत्री की अमेरिका की पहली यात्रा होगी.

नए अमेरिकी प्रशासन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में कदम

ट्रम्प प्रशासन के सत्ता में आने के कुछ ही हफ्तों के भीतर प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन डीसी का दौरा करने वाले कुछ चुनिंदा विदेशी नेताओं में शामिल होंगे. हालांकि, अभी तक पीएम मोदी की इस यात्रा पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा की योजना पर वाशिंगटन के साथ समन्वय किया जा रहा है.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 10 और 11 फरवरी को पेरिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में भाग लेने के लिए यात्रा करेंगे। इसके बाद वे 12 फरवरी को अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान इमिग्रेशन और टैरिफ जैसे व्यापारिक मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है. खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आयातित सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिससे भारत में कई व्यापारिक चिंताएं उत्पन्न हो सकती हैं.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :