Rozgar Mela: पीएम मोदी मंगलवार को 51,000 नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त भर्तियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. रोजगार मेला देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. भर्ती केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में हो रही है. देशभर से चयनित नई भर्तियां डाक विभाग, भारतीय […]

Date Updated
फॉलो करें:

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त भर्तियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. रोजगार मेला देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. भर्ती केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में हो रही है.

देशभर से चयनित नई भर्तियां डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में सरकार में शामिल होंगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा, ”रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. सरकार का मानना है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.”

नवनियुक्त नियुक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है.जहां ‘कहीं भी किसी भी डिवाइस’ सीखने के प्रारूप के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के अभियान की शुरुआत करते हुए ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया था.

Tags :