PM Modi On Christmas Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर एक क्रिसमस कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने सबको 'मैरी क्रिसमस' कह कर शुभकामना दी. इस दौरान उन्होंने ईसा मसीह के जीवन, उनके संदेश और मूल्यों को भी याद किया. इसके साथ ही उन्होंने 'हम सबका साथ, सबका विकास' का मंत्र भी दोहराया. उन्होंने इस पर जोर देते हुए कहा कि "हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे और कोई इससे अछूता ना रहे".
क्रिसमस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पोप से अपनी मुलाकात को भी याद किया. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले ही वो एक पोप से मिले थे और इस मुलाकात ने उन पर गहरा छाप छोड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी.
अपने सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ईसा मसीह के जीवन मूल्यों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ईसा मसीह का जीवन एक प्रेरणा है, उन्होंने करुणा और सेवा के मूल्यों को जीया है. उन्होंने एक ऐसा समाज बनाने के लिए काम किया, जिसमें सबके लिए न्याय हो.
इसके साथ ही उन्होंने सबके विकास पर जोर देते हुए भी कहा कि 'हम सबका साथ, सबका विकास' के तहत ईसाई समुदाय के कई लोगों तक विशेषकर गरीब और वंचितों तक भी आज देश में हो रहे विकास का लाभ पहुंच रहा है. इसके अलावा उन्होंने अपने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए ईसाई समाज के लोगों से मुलाकात को भी याद किया.
इस मौके पर उन्होंने भारत को साल 2047 तक विकसित भारत बनाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि "इस यात्रा में हमारे सबसे महत्वपूर्ण साथी हमारे युवा हैं."
उन्होंने क्रिसमस पर गिफ्ट देने की परंपरा पर कहा कि "आज हमें इस बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि कैसे हम आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर प्लानेट गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं".