भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय एथलीट व भाला फेंक खिलाड़ी और 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता निरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में नवरात्रि से पूर्व सरोज देवी को चूरमा भेजने के लिए आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने पत्र में नीरज की मां के 'स्वस्थ, की कामना भी की.
दरअसल पीएम मोदी ने पत्र में लिखा कि सरोज देवी के हाथ का चूरमा खाने के बाद उन्हें अपनी मां की याद आ गई. मोदी ने पत्र की शुरुआत करते हुए- "आदरपूर्वक नमस्कार! मुझे उम्मीद है कि आप स्वस्थ और प्रसन्न होंगे. दरअसल कल जमैका के पीएम की भारत यात्रा के दौरान खाने पर मुझे भाई नीरज से मुलाकात का अवसर मिला. जिसमें मेरी खुशी उस समय बढ़ गई जब उन्होंने मुझे आपके हाथ का स्वादिष्ट चूरमा खिलाया. उस चूरमा को खाने के बाद मैं खुदको आपको पत्र लिखने से नहीं रोक पाया. भाई नीरज ने मुझे इस चूरमे के बारे में बताया. लेकिन आज इसे चखकर मैं भावुक हूं. आपके अपार प्रेम और गर्मजोशी से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी माँ की याद दिला दी।"
पीएम मोदी ने कहा कि हिंदू संस्कृति में भक्ति के समय नवरात्रि उत्सव से ठीक पहले यह उपहार पाना उनके लिए विशेष था. नवरात्रि के इन 9 दिनों में मैं उपवास करता हूं। एक तरह से आपका चूरमा मेरे उपवास से पहले मेरा मुख्य आहार बन गया है. जिस तरह आपका बनाया खाना भाई नीरज को देश के लिए पदक जीतने की ऊर्जा देता है, उसी तरह यह चूरमा मुझे अगले 9 दिनों तक देश की सेवा करने की शक्ति देगा।" इसमें कहा गया है, "शक्ति के नवरात्रि उत्सव के अवसर पर, मैं आपको और देश भर की सभी माताओं को विश्वास दिलाता हूं कि मैं विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए और भी अधिक समर्पण के साथ अथक परिश्रम करता रहूंगा।"
पेरिस ओलंपिक से पहले भारत के एथलीटों के साथ एक बैठक के दौरान, मोदी ने मजाकिया अंदाज में नीरज से कहा था, "मेरा चूरमा अभी तक नहीं आया है," जिसे सुनकर दर्शकों में हंसी की लहर दौड़ गई. ऐसे में सरोज देवी ने उनके लिए विशेष तौर पर घर का बना "चूरमा" बनाकर भेजा.