Varanasi: PM नरेंद्र मोदी करेंगे आज Mission 2024 का शंखनाद, 19, 150 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामंदिर का दर्शन पूजन सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर करेंगे, वहीं 11 बजकर 30 मिनट पर सार्वजनिक समारोह का उद्घाटन करेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • वाराणसी और नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन को मोदी आज हरी झंडी दिखाएंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हिस्सा बनने वाले हैं.

Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है, वहीं मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को 19, 150 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इतना ही नहीं इस दौरान पीएम लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी करेंगे, साथ ही साथ जनता को संबोधित भी करने वाले हैं. इसके साथ ही पीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा का हिस्सा बनेंगे.

भारत संकल्प यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के इलाके सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हिस्सा बनने वाले हैं. जबकि काशी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के खेल कार्यक्रमों को देखेंगे, इसके बाद वह कार्यक्रम के विजेताओं के साथ बातचीत और चर्चा करेंगे. वहीं कार्यक्रम के दरमियान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करने वाले हैं. 

दरअसल पीएम सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर स्वर्वेद महामंदिर का दर्शन पूजन करेंगे. बता दें कि यहां बीते दिनों से यज्ञ चल रहा था, जिसका समापन होने के बाद लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर मोदी सार्वजनिक समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे सेवापुरी के बरकी गांव में प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा का हिस्सा बनेंगे. जबकि इसी दौरान पीएम जनता को संबोधित करने से पहले वह 19,150 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. 

कॉरिडोर का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लॉजिस्टिक्स इलाकें को मजबूती देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के आधार पर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के नए दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से न्यू भाऊपुर जंक्शन तक लगभग 402 किमी लंबे खंड को समर्पित करने वाले हैं. बता दें कि ये ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण भाग है. 

वहीं 10,903 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह खंड दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मौजूद है. जो कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, मिर्ज़ापुर, फ़तेहपुर, कानपुर नगर और कानपुर देहात जैसे जिलों से गुजरता है. जबकि ये सारे रास्ते झारखंड और पश्चिम बंगाल के कोयला क्षेत्रों, जैसे ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, को उत्तरी भारत के बिजली संयंत्रों से जोड़ता है. 

वंदे भारत को हरी झंडी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी को राजधानी नई दिल्ली से जोड़ने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. वहीं उत्तर रेलवे ने अपने जारी बयान में बताया कि, वाराणसी और नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन को मोदी सोमवार यानि 18 दिसंबर को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसका समय दोपहर 2 बजकर 15 मिनट रखा गया है, वहीं वंदे भारत ट्रेन का रंग भगवा है. इतना ही नहीं इसकी कई विशेषताएं भी हैं, रेल मंत्रालय ने बताया कि, यह भगवा रंग की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. जिसे रेल मंत्रालय द्वारा देश में लॉन्च किया जा रहा है. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!