PM Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहने वाले हैं. वहीं अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के 20 साल पूरे होने के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मौजूद होंगे. वहीं कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह लगभग 10 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. जबकि कार्यक्रम में व्यापार, उद्योग संघों, वाणिज्य के क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों, तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के छात्रों, युवा उद्यमियों समेत विभिन्न व्यक्तियों की हिस्सेदारी होने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर छोटा उदयपुर के बोडेली पहुंचेंगे, वहां वे 5,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन के साथ शिलान्यास करने वाले हैं. जबकि मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आज बुधवार को गुजरात के छोटा उदयपुर में 22 जिलों के ग्रामीण इलाकों में वाई-फाई सुविधाओं समेत 5,206 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इसके साथ ही गुजरात सरकार ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के अनुसार 4,505 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ और अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे.
वहीं तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रथम वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट साल 2003 में हुआ था. वहीं मोदी ने एक बयान में बताया था कि समिट को शुरू हुए पूरे 20 वर्ष हो गए हैं. यदपि इन 2 दशकों में गुजरात की ये प्रथम कई मायनों में देश के लिए मार्गदर्शक के साथ पथ-प्रवर्तक रही है. उन्होंने बताया कि इस समिट ने पूरे देश में एक राष्ट्रीय प्रतिमान स्थापित कर दिया है. जिसका विभिन्न प्रदेशों ने सफलतापूर्वक अनुसरण किया है. जिसकी वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान हुई है. जबकि वाइब्रेंट गुजरात समिट आत्मनिर्भर भारत के लिए समृद्ध गुजरात के लक्ष्य के साथ-साथ नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है.