PNB घोटाले का फरार ' भगोड़ा' मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी शुरू

PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम से गिरफ्तार कर लिया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी भारत के केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अनुरोध पर की गई है. जिसके बाद उसे भारत लाने की तैयारी की जा रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Mehul Choksi: भारत के घोटालेबाजों की लिस्ट में एक नाम मेहुल चोकसी का भी है. जिसके ऊपर पंजाब नेशनल बैंक(PNB) घोटाले का आरोप है, आज चौकसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक चोकसी को  बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसपर 2 अरब डॉलर के घोटाले का आरोप है. 

भारत सरकार द्वारा बेल्जियम से मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की बात की जा रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी भारत के केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अनुरोध पर की गई. भारत सरकार द्वारा उसे पकड़ने की कोशिश 2018 से की जा रही है, जिसके बाद अब जाकर उसे गिरफ्तार किया गया है. सरकार द्वारा चोकसी को कटघरे में लाने की कोशिश की जा रही थी. 

दो गैर-जमानती वारंट जारी 

भारत के बड़े हीरा व्यापारी के रूप में पहचाने जाने वाले मेहुल चोकसी को पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में बेल्जियम से गिरफ्तार कर लिया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक भारत सरकार द्वारा अनुरोध करने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है. चोकसी के खिलाफ 23 मई 2018 और 15 जून 2021 को मुंबई की अदालत में बहस हुई थी. जिसके दौरान दो गैर-जमानती वारंटों जारी किए गए थे, उसी के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय अधिकारियों द्व्रारा पहले बेल्जियम से उसे गिरफ्तार करने के बाद उसके प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की जाएगी. 

अरबों डॉलर की धोखाधड़ी का मामला

गौरतलब हो की चोकसी कैंसर से पीड़ित है. सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान कथित तौर पर कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए स्विट्जरलैंड जाने की योजना बना रहा था. चोकसी पर यह मामला 2018 में दर्ज किया गया था. इस दौरान मेहुल चोकसी, उसके भतीजे नीरव मोदी और उसके परिवार के सदस्यों और कुछ कर्मचारियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा में अरबों डॉलर की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोकसी ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग  प्राप्त किया था, जिससे बैंक को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. 

Tags :