बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR

बिहार लोकसेवा आयोग की परीक्षा 13 दिसंबर को ली गई थी. प्रश्न पत्र लीक होने के कारण कुछ केंद्रो पर परीक्षा कैंसल कर दिया गया. जिसके बाद छात्रों की मांग है कि सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द कर के दोबारा परीक्षा ली जाए. इसके लिए कुछ छात्र रविवार को पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन करने उतरे, जिसके दौरान उनपर बिहार पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

BPSC Exam: बिहार के छात्रों को देश के सबसे ज्यादा मेहनती और प्रतिभाशाली छात्रों में गिना जाता है और ऐसा हो भी क्यों ना? देश के अन्य राज्यों में छात्रों को केवल पढ़ाई करनी होती है, उसके बाद परीक्षा देकर अपने मंजिल तक पहुंच जाते हैं. लेकिन बिहार के छात्रों को पढ़ाई में प्रतिभा दिखाने के बाद मेहनत करना पड़ता है. अपनी बातों को ऊपर तक पहुंचाने के लिए लाठी और डंडे खाने पड़ते हैं तब जाकर पचास प्रतिशत चांस बनता है कि उनकी बातें कोई सुने. हालांकि उनकी मांगे कितनी पूरी की जाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. 

बिहार में कुछ दिनों पहले बीपीएससी परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें एक बार फिर प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया. हालांकि इसके बाद सरकार द्वारा कुछ केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई. लेकिन सवाल ये है कि अगर एक केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक हो सकता है तो दूसरों पर क्यों नहीं? एक की सच्चाई सामने आ गई लेकिन बाकी अन्य केंद्रों पर सही तरीके से परीक्षा लिया गया. इसकी गारंटी कौन ले सकता है? इन सवालों के कारण अपनी मांगो को लेकर परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को कुछ छात्रों ने पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन किया. 

प्रशासन की चेतावनी 

परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को ऊपर बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज  किया . साथ ही पानी की बौछार भी की गई.  प्रदर्शनकारी छात्र गांधी मैदान में एकत्र हुए थे, जहां जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी उनके साथ शामिल हुए. जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने गांधी मैदान से जेपी गोलंबर की ओर मार्च करते हुए बैरिकेड्स पार करने की कोशिश की. प्रशासन की चेतावनी के बावजूद यह प्रदर्शन आयोजित किया गया. पुलिस ने प्रशांत किशोर की पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती और 600-700 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. 

परीक्षा रद्द करने की मांग 

प्रशांत किशोर ने छात्रों को रिले उपवास शुरू करने की सलाह दी ताकि आंदोलन में शामिल लोगों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास छात्रों की शिकायतें सुनने का समय नहीं है, और वे दिल्ली चले गए हैं. जब तक परीक्षा रद्द नहीं होगी, विरोध जारी रहेगा. पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रदर्शनकारियों में से कुछ ने जेपी गोलंबर के पास सड़क अवरुद्ध कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग और पानी की बौछारों से उन्हें हटाया. पुलिस ने पटना के दो ट्यूटर्स, रामान्शु मिश्रा और रोहन आनंद को छात्रों को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया. अभ्यर्थी कई केंद्रों पर प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि केवल एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा कराना अनुचित है. 

Tags :