नोएडा: पुलिस ने ‘फिटजी’ से जुड़े 380 खातों में लेनदेन रोकने के लिए बैंकों को भेजा पत्र

नोएडा (उप्र):  गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षण संस्थान ‘फिटजी’ के कोचिंग सेंटर बंद होने के संबंध में दर्ज मामले की जांच में संस्थान से जुड़े 380 खातों का पता लगाया है और साथ ही इन खातों में लेनदेन रोकने के लिए बैंकों को पत्र लिखा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नोएडा (उप्र):  गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षण संस्थान ‘फिटजी’ के कोचिंग सेंटर बंद होने के संबंध में दर्ज मामले की जांच में संस्थान से जुड़े 380 खातों का पता लगाया है और साथ ही इन खातों में लेनदेन रोकने के लिए बैंकों को पत्र लिखा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पिछले महीने ग्रेटर नोएडा निवासी सतसंग कुमार तथा मनोज कुमार की शिकायत पर नोएडा के सेक्टर-58 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में ‘फिटजी’ के मालिक डीके गोयल, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) राजीव बब्बर, मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) मनीष आनंद, ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश समेत 12 लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे.

‘फिटजी’ से जुड़े मामलों की जांच जारी

पुलिस द्वारा की जा रही जांच में ‘फिटजी’ के विभिन्न मामलों में संलिप्त व्यक्तियों का खुलासा हुआ है. पिछले महीने ग्रेटर नोएडा के सतसंग कुमार और मनोज कुमार की शिकायत पर नोएडा के सेक्टर-58 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में ‘फिटजी’ के मालिक डीके गोयल, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) राजीव बब्बर, मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) मनीष आनंद और ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश समेत 12 लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

पुलिस की कार्रवाई और बैंकों से समन्वय

वर्तमान में पुलिस इन 380 खातों में किए गए वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है और इस दौरान लेन-देन को रोकने के लिए बैंकों से सक्रिय सहयोग प्राप्त कर रही है. अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने इन सभी खातों में चल रहे लेन-देन को अस्थायी रूप से रोकने के लिए संबंधित बैंकों को पत्र भेजा है.

‘फिटजी’ के खिलाफ आरोप और पुलिस की सख्ती

‘फिटजी’ संस्थान पर छात्रों और निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के गंभीर आरोप हैं. इन आरोपों में कोचिंग सेंटर के बंद होने के बाद छात्रों को वापस पैसे न लौटाने और संस्थान से जुड़े व्यक्तियों द्वारा अनियमितताओं का समावेश किया गया है.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :