Political: AAP (आम आदमी पार्टी ) की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मुंबई I.N.D.I.A की बैठक की समाप्ति के उपरांत एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने के लायक हैं. उनमें वो सारे गुण हैं, जो देश के पीएम बनने के लिए जरूरी है. हालांकि उनका कहना है कि ये मेरी निजी सोच है.
दिल्ली महंगाई के मामले में पीछे
I.N.D.I.A (इंडिया) की मुंबई में होने वाली बैठक में नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री के तौर पर देखने की इच्छा है. उनमें वो सारी योग्यता है, जो पीएम में होनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि देश में महंगाई कमर तोड़ नजर आ रही है, जबकि दिल्ली में बहुत कम महंगाई है. यहां मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त पानी,बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस जैसी सुविधा दी जा रही है.
सांसद संजय सिंह का बयान
AAP ( आम आदमी पार्टी ) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल का लक्ष्य देश को ऊंचाई पर ले जाना है. वे प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद से नहीं बल्कि देश को बदहाली से बचाने के मकसद से I.N.D.I.A (इंडिया) गठबंधन का हिस्सा बने हैं. पीएम किसको बनाना है, ये निर्णय INDIA गठबंधन के दलों का होगा.
सांसद राघव चड्ढा का बयान
आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल भारत के पीएम बनने की रेस से अभी बाहर हैं.