Political: आप ( आम आदमी पार्टी ) के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान आज यानि रविवार को भिवानी पहुंचने वाले हैं. भिवानी की अनाज मंडी में 3 बजे आम आदमी पार्टी के मेन विंग के साथ सर्किल स्तर के पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. जिसमें 4 हजार से अधिक पदाधिकारी शपथ ग्रहण में मौजूद होंगे.
जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल एवं भगवंत मान का हेलिकॉप्टर हवाई पट्टी पर लैंड करेगा. समय लगभग 3 बजे का दिया गया है, जहां दोनों का हेलिकॉप्टर पहुंचेगा. वहीं मुख्य कार्यक्रम के स्थान पर उन्हें सड़क मार्ग के रास्ते लाया जाएगा. लगभग 4 बजे कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वे वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल का परिवार मूलरूप से भिवानी जिले के सिवानी मंडी का रहने वाला है. उनके रिश्तेदार, दोस्त, परिवार अभी भी भिवानी में ही रह रहे हैं. जिसकी वजह से उनका भिवानी से अधिक लगाव है. वहीं पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा का कहना है कि आम आदमी पार्टी के मेन विंग व सर्किल स्तर के 1500 पदाधिकारी आज शपथ लेने वाले हैं. जबकि 4 हजार से अधिक पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. वहीं कार्यक्रम की तैयारिया पूरी कर ली गई है.