Political: सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान, केंद्र सरकार से लड़ते हुए देश की निरंतर सेवा करूंगा

Political: आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक एवं सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन एक बार फिर से दिल्ली सरकार से उनकी सारी शक्तियां छीन लेने की वजह से केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए बताया कि, जो अधिकार उनके पास मौजूद हैं, उनका इस्तेमाल करके वह पानी,शिक्षा, बिजली प्रदान करके राष्ट्र के लोगों की सेवा […]

Date Updated
फॉलो करें:

Political: आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक एवं सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन एक बार फिर से दिल्ली सरकार से उनकी सारी शक्तियां छीन लेने की वजह से केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए बताया कि, जो अधिकार उनके पास मौजूद हैं, उनका इस्तेमाल करके वह पानी,शिक्षा, बिजली प्रदान करके राष्ट्र के लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हैं. वहीं एक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बताया कि, उनकी सरकार अपने कार्य में किए जा रहे केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की वजह से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करने को मजबूर है.

मुख्यमंत्री का बयान

सीएम ने बताया कि कुछ समय पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था कि, दिल्ली में सीएम व मंत्रियों समेत सारी शक्तियां निर्वाचित सरकार में निहित होने की जरूरत है. यदपि उन लोगों के लिए कार्य कर पाएं. वहीं 1 हफ्ते के अंदर केंद्र की सरकार ने इसमें बदलाव करने के लिए अध्यादेश पेश किया है.

सीएम को है कोर्ट के निर्णय का इंतजार

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे बताया “लेकिन हमारा केंद्र के साथ लड़ाई में शामिल होने का इरादा नहीं है. हमारे पास जो भी शक्ति है, जो भी शक्ति भगवान ने हमें दी है, वह पर्याप्त है. मैं एक समय एक साधारण आदमी था, इस देश में अज्ञात था. यह आपका प्यार और आशीर्वाद है कि, मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है.” साथ ही उनका कहना है कि केंद्र सरकार के साथ टकराव होने के बावजूद उन्होंने फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, एवं उसके निर्णय का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि इसके मध्य आप (आम आदमी पार्टी) दिल्ली के निवासियों के लिए उस अधिकार से कार्य करना चाहती है, जो उनके पास अभी मौजूद है.