Political: दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इंडिया नाम बदलने के चलते बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए पीएम मोदी को बड़ी चुनौती दी है. बता दें कि छतीसगढ़ के बस्तर में एक कार्यक्रम का संबोधन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि “क्या इंडिया तुम्हारे पिता जी का है? यह 140 करोड़ लोगों का है” केजरीवाल ने आगे कहा “मैं बीजेपी को चुनौती देना चाहूंगा, हिम्मत है तो इंडिया का नाम बदलकर दिखाओ.”
बस्तर में जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा “क्या इंडिया तुम्हारे पिताजी का है? यह 140 करोड़ लोगों का है. मैं बीजेपी को चुनौती देना चाहता हूं कि वे भारत का नाम बदलकर दिखाएं. बीजेपी वाले पिछले साल तक INDIA के नाम से कई कार्यक्रम चलाते थे. ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे अभियान शामिल थे. एवं एक बार जब विपक्षी गुट ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा, तो वे बीजेपी देश का नाम बदलने पर विचार कर रही हैं. अगर विपक्षी गठबंधन अपना नाम ‘भारत’ रखता है तो, क्या बीजेपी भारत का नाम बदलकर कुछ और रखेगी.”
केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन अनंतनाग में 3 बड़े अधिकारी शहीद हुए थे. उस दिन जी20 की सफलता पर बीजेपी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया इसके साथ ही जश्न भी मनाया. अपने पूरे भाषण के दौरान पीएम की बात करते हुए केजरीवाल ने कहा “पूरा देश उनकी शहादत पर बहुत दुखी है, लेकिन दोस्तों ज्यादा बड़ा दुख इस बात का है कि जिस समय उनकी शहादत की खबर मिल रही थी, वो आतकंवादियों के साथ मुठभेड़ कर रहे थे. मुठभेड़ करते हुए जिस समय वो शहीद हुए उनकी शहादत की खबर पूरे देश को मिली. उस वक्त बीजेपी दिल्ली हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री तीनों जश्न मना रही थी.” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “हम ये कह सकते हैं कि, जब बीजेपी वालों ने जश्न मनाना शुरू किया होगा, उनको खबर जरूर मिली होगी, लेकिन जिस वक्त वो जश्न मना रहे थे, उस वक्त तक पूरे देश में शोक का माहौल था.