Political News: आम आदमी पार्टी ( आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहने वाले हैं. रायपुर स्थित एयरपोर्ट रोड पर जैन मानस भवन में करीब 1 बजकर 25 मिनट पर आप पार्टी के सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव में जीत के लिए चुनावी मंत्र देने वाले हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गारंटी कार्ड भी जारी करने वाले हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश सहप्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया ने बताया कि 19 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व भगवंत सिंह मान रायपुर का दौरा करने वाले हैं. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के पार्टी पदाधिकारियों के साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. इस दरमियान अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान कार्यकर्ताओं से कई मुद्दों पर बात करते हुए चुनावी जीत का मंत्र भी देंगे.
1- किसानों को सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा समर्थन मूल्य देने का एलान किया जा सकता है.
2- वहीं युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के साथ यातायात, शिक्षा फ्री करने की घोषणा कर सकते हैं.
3- राज्य में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान कर सकते हैं.
4- केजरीवाल मुफ्त इलाज की घोषणा भी कर सकते हैं.