Sunday, September 24, 2023
Homeराष्ट्रीयPolitical: पीएम ने दी जन्मदिन के मौके पर बड़ी सौगात, विश्वकर्मा योजना...

Political: पीएम ने दी जन्मदिन के मौके पर बड़ी सौगात, विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों के लोन पर 8 % की सब्सिडी

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की जिसमें कारीगरों को 5% की बेहद सस्ती ब्याज दर के आधार पर कोलैटरल-फ्री लोन दी जाएगी

Political: पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिन अपने 73वें जन्मदिन के अवसर पर देश को बड़ी सौगात दी है. दरअसल प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कर दी है. यदपि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि विश्वकर्मा योजना के आधार पर कारीगरों को दिए जाने वाले लोन पर 8 % तक की सब्सिडी दी जाएगी.

वित्त मंत्री का बयान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने योजना के लॉन्चिंग कार्यक्रम के दरमियान बताया कि, सरकार 2023 से 2024 के बजट में 13,000 करोड़ रुपये का प्रावधान पहले ही कर चुकी है. विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि, कारीगरों को 5% की बेहद सस्ती ब्याज दर के आधार पर कोलैटरल-फ्री लोन दी जाएगी.

एक लाख रुपये तक का लोन

सीतारमण ने बताया कि इस योजना के तहत पत्थर की मूर्ति तराशने वाले मूर्तिकार, राजमिस्त्री, बढ़ई, लोहार, स्वर्णकार, नाई, नाविक से जुड़े 18 क्षेत्रों का नाम मौजूद है. सरकार इसके अनुसार तीन लाख रुपये तक का लोन देने वाली है. इतना ही नहीं शुरू में 1 लाख रुपये का लोन के साथ 18 महीने तक रीपेमेंट करने के उपरांत बेनिफिशियरी के अलावा दो लाख रुपये का एलिजिबल भी किया जाएगा.

बेनिफिशियरी

मिली जानकारी के मुताबिक योजना के घटकों में वित्तीय सहायता के साथ एडवांस स्किल ट्रेनिंग, ब्रांड प्रचार, ग्लोबल मार्केट के साथ संपर्क, आधुनिक डिजिटल तकनीक व ग्रीन टेक्नोलॉजी का ज्ञान, सोशल सिक्योरिटी व डिजिटल पेमेंट भी मौजूद है. इसके साथ ही हर बेनिफिशियरी को 500 रुपये का डेली स्टाइपेंड दिया जाएगा. 5 दिनों तक स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था है. वहीं हर बेनिफिशियरी की पहचान थ्री-लेयर तरीके से होगी.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS