Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूलों को ऑनलाइन मोड़ पर चलाने का आदेश दिया गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अगले आदेश तक दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल ऑनलाइन मोड पर ही चलेंगे.
प्रदूषण का स्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज किए जाने के बाद सीएक्यूएम द्वारा दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-3 के तहत पाबंदियां लागू की गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी का औसत एक्यूआई 430 दर्ज किया गया, जो कि बुधवार के औसत एक्यूआई 349 से भी ज्यादा था.
ग्रैप 3 के नियम के लागू
प्राइमरी स्कूल को ऑनलाइन मोड में करने की जानकारी देते हुए दिल्ली सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएगी. ग्रैप 3 के नियम के लागू होने की वजह से निमार्ण गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है. जिसके मुताबिक किसी भी तरह का निर्माण कार्य चलाए जाने का आदेश नहीं है. गुरुवार को दिल्ली में सुबह 7 बजे एक्यूआई 430 तक पहुंच चुका था. जो की गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद का एक्यूआई 285 और नोएडा में AQI 370 तक पहुंच चुका है.
प्रदूषण के साथ कोहरे की मार
GRAP-3 लागू किए जाने के बाद सभी तरह के निमार्ण कार्य और तोड़फोड़ पर रोक लगी रहेगी. इसके अलावा अनावश्यक खनन पर भी मनाही रहेगी. साथ ही अंतरराज्यीय बसों पर रोक रहेगी. वही दिल्ली सरकार के निर्देशनुसार प्राइमरी स्कूलों को ऑनलाइन किया गया है. दिल्ली में ठंड की भी एंट्री हो चुकी है. ऐसे में कोहरे का भी प्रकोप जारी है. ऐसे में दिल्ली वालों को फॉग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ी चलाने वालों को धुंध के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने के कारण गाड़ी को सही ढंग से चलाने का निर्देश दिया गया है.